Ladli Behna Awas Yojana: इन महिलाओं को मिलेगी 25 हजार रुपए की पहली किस्त, यहां से करें लिस्ट चेक

Ladli Behna Awas Yojana: लाडली बहना आवास योजना की शुरुआत हमारे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जिनका नाम शिवराज सिंह चौहान हैं, उन्होंने की थी।

वैसे उन्होंने पहली योजना शुरू की गई थी जिसका नाम सिर्फ लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) था। इसके अलावा अभी भी इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहा हैं।

इस योजना के माध्यम से राज्य की गरीब महिलाओं को हर महीने की 10 तारीख को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। आर्थिक मदद के तौर पर महिलाओं को 1 हजार 250 रुपए दिए जाते हैं।

इसके अलावा लाडली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana) के अंतर्गत महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती हैं।

इस योजना का लाभ लाडली बहना योजना से जुड़ी हुई महिलाएं ही ले सकती हैं। लेकिन हाल ही में राज्य सरकार द्वारा लाडली बहना आवास योजना की लाभार्थी सूची (Ladli Behna Awas Yojana Beneficiary List) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं।

क्या है लाडली बहन आवास योजना लाभार्थी सूची?

इस सूची में जिन-जिन महिलाओं के नाम आएंगे, उनको ही नया घर बनवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पैसे दिए जाएंगे। अभी यह सूची जारी की गई हैं। इसमें जिस भी महिला का नाम आएगा।

उन महिलाओं को पहले किस्त के तौर पर 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। अगर आपने भी आवेदन किया हैं, तो जल्दी से आप इस सूची को चेक करें।

वैसे लाभार्थी सूची को इसीलिए जारी किया जाता हैं। ताकि महिलाओं को यह पता चल सकें। इस योजना का लाभ हमें मिल रहा हैं या नहीं। अगर आपका नाम आता हैं, तो आपको बधाई हो। क्योंकि, आपको जल्दी ही घर बनवाने के लिए पैसे मिलेंगे।

क्या होनी चाहिए पात्रता

एमपी लाडली बहना आवास योजना (MP Ladli Behna Awas Yojana Yojana) का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले महिला मध्य प्रदेश राज्य की निवासी होनी अनिवार्य हैं। इसके अलावा आवेदन करने वाली महिला किसी भी सरकारी पद पर नहीं होनी चाहिए।

अगर आपके परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पद पर कार्यरत हैं, तो ऐसे में आपको लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा आपने इससे पहले किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं लेना होना चाहिए।

लाडली बहना आवास योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए और इसी के साथ लाडली बहन योजना में आपका नाम रजिस्टर्ड होना चाहिए।

लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट ऐसे चेक करें

सबसे पहले आपको लाडली बहना आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Ladli Behna Awas Yojana Official Website) को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर बेनिफिशियरी लिस्ट का विकल्प दिखाई देगा।

आपको उस विकल्प पर क्लिक करना हैं। इसके अलावा अगले चरण में आपको ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत का फिर से एक ऑप्शन दिखेगा। जिसमें आपको अपने ग्राम पंचायत के विकल्प पर क्लिक करना हैं।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें लाभार्थियों की सूची ओपन हो जाएगी। आप इस सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर आपका इस लिस्ट में नाम आता हैं, तो आपको योजना की पहली किस्त मिलेगी।

Leave a Comment