Ladli Behna Yojana: अब महिलाओं को सरकार देगी हर महीने 1250 रुपए, जल्दी भरें ऑनलाइन फॉर्म

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली बहना आवास योजना की शुरुआत की हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।

इस योजना की शुरुआत इसीलिए की गई हैं कि, राज्य की महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें। जानकारी के मुताबिक, लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरुआत 5 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी।

अगर आपको इस योजना का लाभ लेना हैं, तो इसके लिए महिला मध्य प्रदेश राज्य की रहने वाली होनी चाहिए। जबकि महिलाओं की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 60 साल के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर भी होनी चाहिए। क्योंकि इस योजना का लाभ इन्हीं महिलाओं को मिलने वाला हैं। आपको बता दे की इस योजना के द्वारा दी जाने वाली राशि आपके बैंक में जमा करवा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती हैं। अगर आपको भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना है, तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा।

क्या होनी चाहिए पात्रता?

अगर आपको एमपी लाडली बहना योजना (MP Ladli Behna Yojana) के लिए आवेदन करना हैं, तो इसके लिए आप मध्य प्रदेश राज्य की निवासी होनी चाहिए और इसके साथ महिला विवाहित भी होनी चाहिए।

मान लीजिए अगर कोई महिला विधवा या फिर तलाकशुदा हैं, तो ऐसे में उन महिलाओं को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

अविवाहित महिला इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगी। आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 21 साल से लेकर साल साल के बीच होनी चाहिए।

अगर कोई महिला सरकारी नौकरी पर कार्यरत हैं, तो ऐसी अवस्था में सरकारी महिला आवेदन नहीं कर सकेंगी। इस योजना में वहीं महिलाएं आवेदन कर सकेंगी जिनकी वार्षिक इनकम 2 लाख 50 हजार रुपए से कम हो।

ये होने चाहिए आवश्यक दस्तावेज

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में आवेदन करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड, सदस्य आईडी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाता पासबुक होना चाहिए।

याद रहें कि, आवेदन करते समय आपके पास पैन कार्ड या फिर राशन कार्ड होना काफी आवश्यक हैं। इन दस्तावेजों के बिना आप आवेदन नहीं कर सकेंगे।

लाडली बहना योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

हर महीने 1250 रुपए का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ग्राम पंचायत में जाना है या फिर कैंप स्थल में जाकर आवेदन फाॅर्म हासिल करना हैं।

इसके बाद आवेदन फाॅर्म में पूछी गई सभी डिटेल्स दर्ज करनी हैं और ऊपर दिए गए दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच कर देना हैं। अब आपको कर्मचारी के पास जाकर इस फॉर्म को जमा कर देना हैं।

अब इसी दौरान आवेदन करने वाली महिला का फोटो लिया जाएगा और आवेदन फॉर्म जमा करते समय आपको रसीद दी जाएगी। अगर आपको रसीद दी जाती हैं, तो समझ जाइए कि, आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म सफलतापूर्वक हो गया हैं।

इसके कुछ दिन बाद आपके बैंक खाते में हर महीने की 10 तारीख को 1250 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और इस राशि के माध्यम से आप परिवार का पालन पोषण भी कर सकेंगे।

2 thoughts on “Ladli Behna Yojana: अब महिलाओं को सरकार देगी हर महीने 1250 रुपए, जल्दी भरें ऑनलाइन फॉर्म”

Leave a Comment