PM Gramin Awas Yojana: नया घर बनाने के लिए मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपए, जानें कौन ले सकेगा लाभ

PM Gramin Awas Yojana: वर्तमान में ऐसे कई सारे लोग हैं जो आज भी बेघर हैं। जिनके पास रहने के लिए ठीक से घर भी नहीं है। इसके अलावा जिन लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हैं, उन लोगों के पास भी मकान नहीं हैं।

लेकिन अब कोई भी आदमी बिना घर के नहीं रह सकेगा। क्योंकि, केंद्रीय सरकार की योजना के माध्यम से आप नया मकान बनवा सकते हैं। हम जिस योजना की बात कर रहे हैं, उसका नाम पीएम ग्रामीण आवास योजना (PM Gramin Awas Yojana) हैं।

आपको बता दे की इस योजना के अंतर्गत जिनके पास रहने के लिए खुद का घर नहीं है या फिर जो अभी कच्चे मकान में रह रहे हैं, उन लोगों को लाभ दिया जाएगा। वैसे तो इस योजना की शुरुआत साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई थी।

नया मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता की तौर पर 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि दी जाती हैं। जबकि पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को 1 लाख 30 हजार रुपए दिए जाती हैं।

अगर आपको भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana) का लाभ प्राप्त करना हैं, तो इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन करना होगा।

इस योजना से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

इस योजना के साथ-साथ शौचालय बनाने के लिए सरकार द्वारा 12 हजार रुपए की आर्थिक राशि अलग से दी जाएगी। इसके अलावा बिजली मंत्रालय की योजना जिसका नाम ज्योति योजना और सौभाग्य योजना हैं। इस योजना के अंतर्गत फ्री में बिजली उपलब्ध करा दी जाएगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के माध्यम से महिलाओं को फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इसी के साथ जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप से जल पूर्ति उपलब्ध की जाएगी।

यह हैं इस योजना की विशेषताएं

सबसे पहले आपको बता दे कि, इस योजना के तहत एक करोड़ घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा घर बनवाने के लिए आपको 25 वर्ग मीटर क्षेत्र दिया जाएगा। जिसमें आप रसोई भी बना सकेंगे।

हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड जैसे राज्यों को इस श्रेणी में शामिल किया गया है। अगर कोई व्यक्ति मैदानी क्षेत्र में रहता हैं,‌ तो उन्हें 1.20 लाख रुपए दिए जाएंगे। जबकि, पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों को 1.30 लाख रुपए दिए जाएंगे।

पात्रता के साथ होने चाहिए ये दस्तावेज

आपको बता दे की इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की नागरिकता भारत देश की होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने वाले के परिवार में 16 साल से लेकर 59 साल की आयु का कोई भी सदस्य नहीं होना चाहिए।

इसके अलावा 25 वर्ष से ज्यादा आयु का कोई भी साक्षर वयस्क सदस्य भी नहीं होना चाहिए। आपके पास जरूरी दस्तावेजों के तौर पर आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।

पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना हैं। जहां पर आपको होम पेज खुलने के बाद डाटा एंट्री का ऑप्शन दिखेगा।

इसके बाद आपको उस विकल्प पर क्लिक करके PMAY Rural ऑनलाइन आवेदन लॉगिन की लिंक ओपन हो जाएगी। अब आपको पंचायत द्वारा मिला हुआ यूजरनेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना हैं।

अब आपके सामने चार विकल्प दिखाई देंगे जिसमें PMAY G के विकल्प पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी, बैंक अकाउंट का विवरण, कन्वर्जेंस डिटेल्स ओर कन्वर्जेंस की डिटेल्स और कंसर्न ऑफिस की जानकारी दर्ज करनी होगी।

इसके बाद आपको तीसरे चरण में फिर से आवेदन फॉर्म को संशोधित करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करना है।

इस तरह से आवेदक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन कर सकते हैं और नया घर बनवाने के लिए लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

2 thoughts on “PM Gramin Awas Yojana: नया घर बनाने के लिए मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपए, जानें कौन ले सकेगा लाभ”

Leave a Comment