PM Vishwakarma Free Toolkit E Voucher: सरकार की तरफ से लोगों को मिल रहे 15 हजार रुपए, जानें पूरी डिटेल्स यहां

PM Vishwakarma Free Toolkit E Voucher: हमारे भारत देश में ऐसी कई सारी जातियां हैं, जहां पर लोग पारंपरिक व्यवसाय करते हैं। लेकिन जो लोग पारंपरिक व्यवसाय करते हैं, उनको आगे बढ़ाने के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है।

हम जिस योजना की बात कर रहे हैं, उसका नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana) हैं। इस योजना के अंतर्गत इन लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस योजना के माध्यम से लोगों को पीएम विश्वकर्मा टूलकिट (PM Vishwakarma Toolkit) दी जाएगी। इसका सीधा मतलब यह है कि, आपको 15 हजार रुपए तक की राशि प्रदान की जाती है।

अगर आपको भी इस योजना का लाभ प्राप्त करके इतनी राशि का लाभ लेना हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम विश्वकर्म योजना (PM Vishwakarma Yojana) के लिए आवेदन करना होगा।

क्या है पीएम निशुल्क टूलकिट ई वाउचर

पीएम विश्वकर्मा स्कीम (PM Vishwakarma Scheme) के अंतर्गत छोटे-मोटे व्यवसाय करने वाले लोगों की आर्थिक मदद की जाती हैं। इसके अलावा उन लोगों को योजना के तहत टूलकिट ई वाउचर दिया जाता है।

ताकि लोग इस राशि से उपयोगी उपकरण खरीद सकें और उनकी आय बढ़ाने में मदद हो सकें। याद रहें कि, यह टूलकिट पात्र व्यक्तियों को ही मिलेगी।

आपको बता दे की टूलकिट ई वाउचर (Toolkit E Voucher) प्राप्त करने के लिए लोगों को इस योजना में आवेदन करना होगा। इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए और आपको आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई हैं।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

इस योजना में आवेदन करने हेतु आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी। जैसे कि, आपके पास जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए।

इसके अलावा पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक खाता पासबुक, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, चालू मोबाइल नंबर और आपकी आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

इस योजना की विशेषताएं और लाभ

इस योजना का लाभ जिनका संबंध विश्वकर्मा समुदाय से हैं, उन्हें ही मिलेगा। उदाहरण के लिए लोहार, बडगर, बघेल, बग्गा, पांचाल और भारद्वाज जैसी अन्य जातियों को लाभ मिलेगा।

18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय के लिए लाभार्थियों को इस योजना के तहत लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकार ने इस योजना का बजट 13 हजार करोड रुपए निर्धारित किया गया हैं।

इसके अलावा योजना के तहत केवल शिल्पकारों तथा कारीगरों को आईडी कार्ड एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिससे कि, उन्हें एक नई पहचान मिल सकें।

सरकार द्वारा विश्वकर्मा समुदाय की जातियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। इस योजना के विशेषताओं की बात करें तो आपको यहां पर कम ब्याज पर लोन दिया जाता हैं।

लाभार्थियों को बता दे कि, आप इस योजना के तहत कम से कम 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा और उस पर 5 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा।

लेकिन यहां पर आपको दो चरण में लोन उपलब्ध कराया जाता है। जहां पर पहले चरण में 1 लाख रुपए और दूसरी चरण में 2 लाख रुपए का लोन दिया जाता हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर (PM Vishwakarma Toolkit E Voucher) का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा।

उसके बाद लॉगिन करके होम पेज खुल जाएगा। होम पेज पर आपको नए उम्मीदवार के पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना हैं।

अब आपके सामने पंजीकरण फाॅर्म खुल जाएगा। जिसमें पूछी गई सभी डिटेल्स दर्ज करनी हैं। इसके अलावा आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना हैं। इस तरह से आप इस योजना में आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Comment