Sukanya Samriddhi Yojana: 15 हजार रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 6 लाख 92 हजार 758 रुपए

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना हैं। इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं के माता-पिता अपने बेटी के नाम पर पैसे जमा कर सकते हैं।

मतलब की अगर आपके घर में छोटी सी बच्ची हैं, तो आप स्कीम का अकाउंट खोलकर पैसे जमा कर सकते हैं। इस योजना को खासतौर भारत देश की लड़कियों के लिए बनाया गया हैं।

इस योजना का लाभ आपको भविष्य में मिलेगा। यानी कि, अगर आपकी बेटी की उम्र वर्तमान में एक साल या फिर 2 साल से अधिक तथा 10 साल से कम हैं, तो ऐसे में आप इस स्कीम का खाता खोल सकते हैं।

अगर आप आज से ही अपनी बेटी के नाम पर पैसे जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको लाखों रुपए प्राप्त होंगे। इसके बाद आप इन पैसों का इस्तेमाल अपनी बेटी की उच्च शिक्षण तथा शादी के लिए कर सकते हैं।

आपको याद रखना है कि, इस योजना का अकाउंट तभी खोल पाएंगे। अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, आप इस स्कीम में हर साल न्यूनतम 250 और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए जमा कर सकते हैं।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं?

सबसे पहले इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खासतौर बेटियों के लिए की हैं। इसके अलावा इस स्कीम में आप कम से कम 250 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख 50 हजार रुपए जमा कर सकते हैं।

आपको इस योजना में 15 साल के लिए पैसे जमा करने होंगे। इसके अलावा जब आपकी बेटी की उम्र 18 साल पूरी हो जाएगी, तब बेटी निवेश किए गए पैसों में से 50 प्रतिशत पैसा निकाल सकेंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने के बाद आपको 7.60 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से ब्याज प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट मिलती हैं।

इस योजना का अकाउंट माता-पिता या फिर अभिभावक के द्वारा खोला जा सकता हैं और इसी के साथ आपको बता दे कि अगर आपके परिवार में दो बेटियां हैं, तो आप खाता खुलवा सकते हैं। तीन बेटियां होने पर खाता नहीं खुलवा सकेंगे।

अकाउंट खोलते समय पड़ेगी इन दस्तावेजों की जरूरत

अगर आप सुकन्या समृद्धि स्कीम में पैसे निवेश करना चाहते हैं, तो आपको अकाउंट ओपन करते समय कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती हैं।

जैसे की निवास प्रमाण पत्र, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो भी होने चाहिए।

कहां खुलेगा अकाउंट?

सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में जाना हैं। इसके बाद वहां से इस योजना का आवेदन फॉर्म हासिल कर लेना हैं।

अब आपको आवेदन फॉर्म में जितनी भी जानकारी आपसे पूछी गई हैं, वह सभी जानकारी डिटेल्स के साथ दर्ज करनी हैं। इसके अलावा आपको आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जोड़ देना हैं। इस तरह से आप इस स्कीम का खाता खोल सकते हैं।

15 हजार रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 6.92 लाख रुपए

उदाहरण के लिए अगर आप साल 2024 में अपनी बेटी का खाता खुलवाना चाहते हैं और आपकी बेटी की उम्र 1 साल है, तो ऐसे में आप सालाना 15 हजार रूपए और 15 सालों तक 2 लाख 25 हजार रुपए निवेश करते हैं।

तो आपको 8.20 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी पर टोटल ब्याज 4 लाख 67 हजार 758 रुपए मिलेगा। जबकि मैच्योरिटी पर पूरी रकम 6 लाख 92 हजार 758 रुपए मिलेगी।

Leave a Comment