Sukanya Samriddhi Yojana: 1.5 लाख जमा करने पर मिलेंगे 4 लाख 61 हजार 839 रुपए

Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आपके घर में हाल ही में बेटी पैदा हुई है या फिर उसकी उम्र 10 साल से कम हैं, तो ऐसे में आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत निवेश करने के बाद आपको मैच्योरिटी पर काफी तगड़ा रिटर्न मिलता हैं। इस योजना में निवेश करने का फायदा यही है कि, जब लड़की 18 साल की होती है।

तब इस अकाउंट का सारा कंट्रोल लड़की के पास जाता हैं। मतलब की 18 साल आयु पूरी होने के बाद लड़की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के अकाउंट को हैंडल कर सकेंगी।

वैसे इस योजना में निवेश करने के बाद यह अकाउंट 21 साल में मैच्योर हो जाता हैं। लेकिन पूरी आयु होने के बाद अगर आप यह शादी करते हैं, तो मैच्योरिटी से पहले आप खाते से पैसे निकाल सकते हैं।

केंद्रीय सरकार ने सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Scheme) की शुरुआत खासतौर बेटियों के लिए की गई हैं। जिससे की बेटी को आगे जाकर किसी से पैसों की मदद मांगनी नहीं पड़ सकें।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

सुकन्या समृद्धि योजना केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना हैं। जिसके माध्यम से आप निवेश करके आगे जाकर काफी तगड़ा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

आप इस पेज को अपनी बेटी की भविष्य के लिए यानी की शादी के लिए और पढ़ाई के लिए निवेश कर सकते हैं। जब आपकी बेटी की पूरी आयु 18 साल होती हैं, तो ऐसे में उच्च शिक्षण प्राप्त करने के लिए आपकी बेटी अकाउंट से पैसे निकासी कर सकती हैं।

लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि, निवेश करते समय आपकी बेटी की कितनी आयु 18 से अधिक होनी चाहिए। इस योजना में अकाउंट खोलने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए।

अगर मैच्योरिटी की बात करें तो इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का हैं। आप 15 साल तक निवेश कर सकते हैं और उसके बाद यह अकाउंट 21 साल की आयु में पूरा मैच्योर हो जाता हैं।

ये हैं इस योजना की विशेषताएं

विशेषताओं की बात कर तो आप स्कीम में कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए तक पैसे जमा कर सकते हैं। इस खाते को माता-पिता या फिर अभिभावक के द्वारा खोला जा सकता हैं।

इसके अलावा खाता खोलने के बाद आपको 15 साल तक निवेश करना आवश्यक हैं। अगर आप अपनी बेटी को उच्च शिक्षा देना चाहते हैं, तो आप बेटी की आयु 18 साल पूरी हो जाने के बाद निवेश किए गए राशि से 50 प्रतिशत तक पैसे निकाल सकेंगे।

स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.20 प्रतिशत तक सालाना ब्याज प्रदान किया जाता हैं। इसके अलावा खाता खुलवाने के बाद आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट मिलती हैं।

1 लाख 50 हजार रुपए जमा करने पर इतने पैसे मिलेंगे

अगर बेटी की माता-पिता या फिर अभिभावक इस अकाउंट में पैसे जमा करना चाहते हैं, तो उनको सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर (Sukanya Samriddhi Yojana Calculator) के माध्यम से समझना होगा।

मान लीजिए आप सालाना 10 हजार रूपए अपनी बेटी के खाते में जमा करते हैं और 15 सालों में 1 लाख 50 हजार रुपए निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर पूरा ब्याज 3 लाख 11 हजार 839 रुपए मिलेगा और वहीं पूरी रकम 4 लाख 61 हजार 839 रुपए मिलेगी।

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता कैसे खोलें?

खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में या फिर बैंक में जाना होगा। इसके बाद आपको सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म (Sukanya Samriddhi Yojana Form) प्राप्त करना हैं। आवेदन पत्र में आपसे जितनी भी जानकारी पूछी गई हैं, वह सभी जानकारी डिटेल्स के साथ दर्ज करनी हैं।

अब आपको इस फाॅर्म के साथ बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता या फिर अभिभावक का आधार कार्ड और पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो को जोड़ देना हैं।

यह सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपने जहां से फार्म प्राप्त किया था। वहां जाकर इस फॉर्म को दोबारा दस्तावेजों के साथ सबमिट करें और राशि का भुगतान करें। इस तरह से आप अकाउंट खोल सकते हैं।

Leave a Comment